"सहरिया जाति कि महिलाओं के पुष्टाहार पर डाला जा रहा डाका"
नाराहट/ललितपुर विकास खण्ड मड़ावरा के ग्राम गौना में सरकार द्वारा चलाई जा रही पुष्टाहार योजना का लाभ लाभार्थियों को नही मिल रहा है
ग्राम गौना के आंगनबाड़ी केंद्रों में बटने वाले पौष्टिक आहार में खेल हो रहा है। ग्राम पंचायतो में संचालित आंगनबाड़ी, केंद्रों में बच्चो को पोषाहार, कुपोषित बच्चों की देखभाल, गर्भवती महिलाओं के लिए पोषाहार का वितरण प्रत्येक माह होना चाहिए परन्तु यहां पर बच्चो सहित गर्भवती महिलाओं को पोषाहार का वितरण किया ही नहीं जा रहा है।
गांव की आदिबासी महिलाओं ने जिलाधिकारी को भेजे शिकायती पत्र में आरोप लगाकर बताया कि सरकार योजना अंतर्गत गर्भवती महिलाओं को हर माह पुष्टाहार वितरित होता है लेकिन ग्राम पंचायत गौना में आंगनबाड़ी में कार्यरत कार्यकत्री हम लोगो को पुष्टाहार नही देते है , नौ माह में एकाध माह ही दिया जाता है, कइयों महिलाओं को तो दिया ही नहीं गया। आंगनबाड़ी द्वारा किसी को बता दिया जाता हैं कि अभी सरकार से कई महीनों से पुष्टाहार आया ही नहीं है। किसी से कह दिया जाता हैं कि आधारकार्ड दो फिर तीन माह बाद मिलेगा जब महिलाएं तीन माह बाद जाती तो फिर टाल दिया जाता कि दुबारा से आधार कार्ड लगेगा तब आएगा ऐसा करके आखिरकार नौ माह निकाल दिए जाते है। इसके बाद बच्चो की बारी आती तो बच्चो को भी अभी तक किसी प्रकार का पुष्टाहार वितरित नही किया गया। महिलाओं ने सरकार मंशानुसार कार्य नही करने पर उचित कार्यवाही करने एवम् पुष्टाहार दिलाने का आग्रह किया है।
शिकायती पत्र में रोशनी, अवध,सीता, दीपी ,सोनम, मीना,सुखवती, मिथलेश, पार्वती, आदि आदिवासी महिलाओं ने हस्ताक्षर किए है।
रिपोर्ट देवदत्त पाठक कपिल नाराहट।।।
,
No comments:
Post a Comment