आसमान से आफत बनकर बरसी बारिश, हर तरफ जलभराव और
नुकसान।
जनपद ललितपुर के सभी बांध भरे लबालब
ललितपुर। बीते दो दिन से बारिश लोगों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई तो वहीं फसलों को भी नुकसान पहुंचा रही है।वहीं खेतों में पानी भरने से अब फसल के अंकुरित होने और काले पड़ने की चिंता किसानों को सता रही है।सितंबर माह से ही किसान उर्दू,मूंग की फ़सल निकालने की तैयारी शुरू कर देते हैं लेकिन जनपद ललितपुर में दो दिन से हो रही इस तरह की बारिश से किसान को फ़सल नुकसान की चिंता सताने लगी है ।
मंगलवार शाम से बीते 24 घंटे से हुई बारिश आसमान से आफत बनकर बरसी। शहर से लेकर देहात तक हर तरफ गलियों और सड़कों पर जलभराव मुसीबत बना रहा। वहीं खेतों में फसल बर्बाद होने के बाद संकट खड़ा हो गया है। किसानों के 50 प्रतिशत तक नुकसान की आशंका है। दो दिन से लगातार हो रही बारिश से जनपद ललितपुर के सभी बांध भर चुके हैं बांधों से छोड़ा जा रहा है पानी मंगलवार को देर शाम से लगातार हो रही बारिश बुधवार को शाम तक जारी रही , माताटीला बांध के 20 गेट चार-चार फुट से खोलकर बुधवार शाम तक 136444 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। गोविंद सागर बांध से 8 गेट खोलकर अधिक पानी की निकासी की जा रही है। वहीं, राजघाट बांध से 8 गेट खोलकर लगभग एक लाख क्यूसेक पानी निकाला जा रहा है। बुधवार रात पानी और अधिक बढ़ने की संभावना बनी हुई है बेतवा नदी उफान पर है व नदी किनारे गांवों में प्रसाशनिक अलर्ट जारी किया गया है ।तालबेहट से महेंद्र सिंह
No comments:
Post a Comment