पावागिरि में शनि अमावस्या पर किया मुनिसुव्रतनाथ भगवान का महास्तिकाभिषेक।
भक्तामर पाठ के साथ 48 दीपक प्रज्वलित कर मुनिसुव्रतनाथ भगवान की मंगल आरती उतारी।
तालबेहट(ललितपुर) बुंदेलखंड के प्रसिद्ध सिद्ध क्षेत्र पावागिरि में शनि अमावस्या पर सुबह मूलनायक भगवान पारसनाथ स्वामी के अभिषेक शांतिधारा के उपरांत त्रिकाल चौबीसी में विराजमान संकटमोचक मुनिसुव्रतनाथ भगवान का महास्तिकाभिषेक किया। जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुँचकर पुण्यार्जन किया। कार्यक्रम में ज्ञानचंद्र जैन, उत्तम चंद्र जैन, आनंद कुमार, जयकुमार जैन सहित निकटवर्ती दिगम्बर जैन समाज का सक्रिय सहयोग रह। कसबे के वासुपूज्य दिगम्बर जैन मंदिर में शनि अमावस्या पर मुनिसुव्रतनाथ विधान का आयोजन किया। वहीं भारतीय जैन मिलन बहुमण्डल एवं वासुपूज्य जिनालय शाखा के संयुक्त तत्वाधान में भक्तामर पाठ के साथ 48 दीपक प्रज्वलित कर मुनिसुव्रतनाथ भगवान की मंगल आरती का आयोजन किया। इस अवसर पर वासुपूज्य शाखा के अध्यक्ष विशाल जैन पवा ने बताया कि 24 अगस्त रविवार को दोपहर 2 बजे से अशोक नगर में निर्यापक श्रमण मुनि पुंगव सुधासागर जी महाराज के पावन सानिध्य में तीर्थ रक्षा सम्मलेन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सभी से पहुँचकर कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया। रात्रि में णमोकार महामंत्र के पाठ एवं महाआरती का आयोजन किया। जिसमें अंजना सुशील मोदी, अनिल जैन, पुष्पेंद्र विरधा, प्रवीन कड़ेसरा, देवेंद्र जैन, कमलेश सिर्सी, महेन्द्र कुमार, विजय जैन, विनय कुमार, श्रेयांश जैन, जितेंद्र कुमार, प्रदीप जैन, हितेंद्र पवैया, कपिल मोदी, विकास पवा, स्वतन्त्र कुमार, अरविन्द जैन सहित सकल दिगम्बर जैन समाज का सक्रिय सहयोग रहा। संचालन विशाल जैन ने किया। आभार व्यक्त शिखा मोदी ने किया।
No comments:
Post a Comment