दशलक्षण व्रतों के सातवें दिन उत्तम तप धर्म की गयी आराधना। - newsgoldsmithtimes

TIME

gold smith times newsgoldsmithtimes आप सभी का आपके पसंदीदा वेब न्यूज़ गोल्ड स्मिथ टाइम में हार्दिक स्वागत है ############################## ​ ################################ अपके आस पास की छोटी बड़ी हर खबर कोे दिखाएंगे हम आपके लिए आपके हक की आवाज बनेगे हम। आपका अपना गोल्ड स्मिथ टाइम्स साथ ही साथ हम दे रहे हर उन भाई बहन को एक सुनहरा मौका जिनमें हुनर है देश का आईना बनने की जिनमे हुनर है भ्र्ष्टाचार का खुलासा करने जिनमे हुनर है देश के लिए कुछ कर दिखाने की जिनमें हुनर है अपना नाम ऊंचा करने की जिनमे हुनर है झूठ का पर्दा उठाने की ऐसे ही उन भाई बहनों को हम उनके अपने मीडिया में जगह जिसका नाम है इंडिया टीवी 7 जनता की ताकत में बिल्कुल निःशुल्क अभी फोन उठाये ओर संपर्क करे- +917007323622
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करने के लिये सब्सक्राइब पर क्लिक करे

Breaking

अपने किसी भी प्रकार के समाचारों एवं विज्ञापन संबंधित सुझावों के संपर्क करे INDIA TV 7 JANTA KI TAKAT EDITOR IN CHIEF POONAM PANDAY CONTACT NUMBER - +918530506259 या ईमेल करें indiatv7janatakitakat@gmail.com पर, INDIA TV 7 JANTA KI TAKAT को आवश्यकता है संपूर्ण भारत के सभी जिलों पर संवाददाताओं की, इच्छुक व्यक्ति संपर्क करे +918530506259

Total Pageviews

Wednesday, 3 September 2025

दशलक्षण व्रतों के सातवें दिन उत्तम तप धर्म की गयी आराधना।

 दशलक्षण व्रतों के सातवें दिन उत्तम तप धर्म की गयी आराधना।




तालबेहट(ललितपुर) सिद्ध क्षेत्र पावागिरि सहित कसबे के दोनों जैन मंदिरों में दशलक्षण व्रतों के सातवें दिन बुधवार को सुबह धर्माबिलंबियों ने मंदिर पहुँचकर अभिषेक शांतिधारा पूजन विधान की क्रियाओं में सहभागी बन उत्तम तप धर्म की आराधना की। धर्मसभा से पूर्व श्रेष्ठीजनों ने आचार्य विद्यासागर महाराज का चित्र अनावरण कर ज्ञान दीप प्रज्जवलित किया। मंगलाचरण में सोनम जैन ने नृत्यमय प्रस्तुति दी। पारसनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में पं. संतोष कुमार जैन अमृत ने कहा तप आत्मा को परमात्मा बनाने का मूल आधार है। आत्मा की विशुद्धि बढ़ाने के लिए तप किया जाता है। वासुपूज्य दिगम्बर जैन मंदिर में सांगानेर के सजल भैया ने कहा जीवन की यथार्थता से अनभिज्ञ मनुष्य संसार में भटक रहा है, बिना तप को धारण किये आत्मा का कल्याण नहीं हो सकता। कार्यक्रम में सनत कुमार, डॉ. महेन्द्र, अरुण मोदी, यशपाल, निर्मल बुखारिया, प्रकाशचंद्र, राजीव जैन, देवेंद्र जैन, कमलेश सिर्सी, मनोज कुमार मेघराज, राकेश मोदी, अजय जैन अज्जू, शैलेश कुमार, धर्णेन्द्र जैन प्रीतेश पवैया, विशाल पवा, आकाश चौधरी, सौरभ जैन, आदेश मोदी, अमित कुमार, आशीष जैन, अभिषेक कुमार, प्रिंस जैन, प्रमिलराज, विशाल चौधरी, मुकुल, सिद्धार्थ सहितसकल दिगम्बर जैन समाज का सक्रिय सहयोग रहा। संचालन अनिल जैन ने किया। आभार व्यक्त कपिल मोदी एवं हितेंद्र पवैया ने किया।


जैन क्रिकेट प्रतियोगिता में विनय जैन पवा की आचार्य समय सागर टीम ने बाजी मारी।

पारसनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में खुल जा प्रभु का दरबार एवं मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वहीं वासुपूज्य दिगम्बर जैन मंदिर में आयोजित जैन क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत विनय जैन पवा की आचार्य समय सागर टीम ने बाजी मारी। मैन ऑफ़ द मैच हर्षिता जैन रहीं। जबकि पारस जैन कडेसरा की आचार्य विद्यासागर टीम उपविजेता रही। निर्णायक सजल भैया भगवां एवं स्कोरर विशाल जैन पवा रहे। संचालन अजय जैन ने किया।

No comments:

Post a Comment

पेज