गुरु उपकार दिवस पर मनाया आचार्य विद्यासागर आचार्य समयसागर एवं मुनि पूज्यसागर महाराज का अवतरण दिवस।
रत्नत्रय दिवस के रूप में मनाया आर्यिका गणिनी ज्ञानमती माताजी का अवतरण दिवस।
शरद पूर्णिमा पर भारतीय जैन मिलन बहुमण्डल शाखा ने किया मिष्ठान्न वितरण।
तालबेहट(ललितपुर) कस्बे के वासुपूज्य दिगम्बर जैन मंदिर में सुबह नित्यमय अभिषेक शांतिधारा पूजन विधान की क्रियाओं के उपरांत वीरांगनाओं ने आचार्य श्री की भक्तिभाव के साथ पूजन की। आचार्य विद्यासागर आचार्य समयसागर एवं मुनि पूज्यसागर जी महाराज का अवतरण दिवस गुरु उपकार दिवस एवं आर्यिका गणिनी ज्ञानमती माताजी का अवतरण दिवस रत्नत्रय दिवस के रूप में मनाया। शरद पूर्णिमा पर भारतीय जैन मिलन बहुमण्डल शाखा ने राहगीरों को मिष्ठान्न वितरण किया। सायं कालीन बेला में मंगल आरती के कार्यक्रम में बैंडबाजों की धार्मिक धुनों पर मंगल आरती की भव्य शोभायात्रा निकाली गयी, श्रद्धालु भक्तिमय संगीत की धूनो पर खूब झूमे नाचे। जो कीर्ति स्तम्भ से वापस मंदिर जी पहुँची जहाँ णमोकार महामंत्र का पाठ किया एवं भक्तामर पाठ के साथ 48 दीपक प्रज्वलित कर मूलनायक भगवान एवं आचार्य श्री की महाआरती की गयी। कार्यक्रम में अंजू, रागिनी, नीतू, स्वाति, सोनम, प्रियंका, शिवानी, रोशनी, जूली, सारिका, अमृता, पिंकी, प्रिया सहित भारतीय जैन मिलन बहुमण्डल व वासुपूज्य जिनालय शाखा एवं सकल दिगम्बर जैन समाज का सक्रिय सहयोग रहा। संचालन भारतीय जैन मिलन के अध्यक्ष विशाल जैन पवा ने किया। बहुमण्डल शाखा की अध्यक्ष अलका पवैया एवं महामंत्री शिखा मोदी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment