लोकेशन ललितपुर उत्तर प्रदेश
वार्ड नंबर 13 के लोगों ने जिला अधिकारी के दरवाजे पर दी दस्तक, सड़क व नालियों की बदहाली से परेशान नागरिकों ने सौंपा ज्ञापन
शहर के वार्ड नंबर 13 में सड़क और नालियों की बदहाल स्थिति से परेशान महिलाओं, पुरुषों और बच्चों सहित बड़ी संख्या में मोहल्लेवासियों ने सोमवार को जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया। नागरिकों ने जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए मोहल्ले की सड़क और नालियों की शीघ्र मरम्मत व समुचित व्यवस्था कराने की मांग की।
ज्ञापन में मोहल्लेवासियों ने बताया कि वार्ड की मुख्य सड़क पर कई स्थानों पर गहरे गड्ढे बन गए हैं, जिनमें बरसात का पानी भरा हुआ है। इससे लोगों का पैदल निकलना तक मुश्किल हो गया है। हालात इतने खराब हैं कि छोटे बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं और बुजुर्गों व महिलाओं को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि पानी भरे गड्ढों के कारण आए दिन लोग फिसलकर गिर जाते हैं, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। वहीं नालियों की साफ-सफाई न होने से गंदा पानी सड़क पर फैल रहा है, जिससे मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है और बीमारियों का खतरा भी बना हुआ है।
मोहल्ले की महिलाओं ने बताया कि कई बार नगर पालिका और संबंधित अधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। मजबूर होकर आज सभी लोग जिला अधिकारी के पास अपनी समस्या लेकर पहुंचे हैं।
ज्ञापन सौंपने के बाद जिला अधिकारी ने नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधित विभाग के अधिकारियों को जल्द आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश देने का आश्वासन दिया। जिला अधिकारी ने कहा कि सड़क और नालियों की समस्या का शीघ्र समाधान कराया जाएगा ताकि लोगों को राहत मिल सके।
आश्वासन मिलने के बाद मोहल्लेवासियों ने उम्मीद जताई कि जल्द ही वार्ड नंबर 13 की बदहाल सड़क और नालियों की स्थिति सुधरेगी और बच्चों सहित सभी नागरिकों को आवागमन में हो रही परेशानी से निजात मिलेगी।
विकास सोनी ब्यूरो चीफ सी न्यूज भारत 9451659060
No comments:
Post a Comment