फोटो क्रमांक 1-कैप्शन : निरीक्षण करते आईजी झांसी रेंज
आईजी झांसी रेंज ने किया कोतवाली तालबेहट का वार्षिक निरीक्षण
साफ-सफाई, अभिलेख सुधार व महिला सुरक्षा को लेकर सख्त निर्देश
तालबेहट । मंगलवार को पुलिस महानिरीक्षक झांसी रेंज आकाश कुलहरी द्वारा वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आईजी ने थाना कार्यालय, विवेचना कक्ष,
,साइबर हेल्प डेस्क, महिला हेल्प डेस्क, भोजनालय, परिसर, बैरक, मालखाना व शस्त्रागार सहित सभी महत्वपूर्ण इकाइयों का गहनता से अवलोकन किया तथा रजिस्टरों में दर्ज अभिलेखों की विस्तृत जांच करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान आईजी ने थाना परिसर, कार्यालय व भोजनालय को हमेशा साफ-सुथरा रखने, अभिलेखों को व्यवस्थित रखने, शस्त्रों की नियमित साफ-सफाई व रखरखाव सुनिश्चित करने पर जोर दिया। साथ ही लंबे समय से थाने में दाखिल मामलों से संबंधित लावारिस एवं जब्त वाहनों की नीलामी व माल निस्तारण शीघ्र कराने के निर्देश दिए। आईजी ने थाने पर तैनात बीट आरक्षियों से उनके बीट क्षेत्रों की जानकारी प्राप्त की और बीट बुक में सभी प्रविष्टियाँ सही ढंग से दर्ज करने को कहा। उन्होंने निर्देश दिया कि हल्का दरोगा, बीट कांस्टेबल और ग्राम चैकीदार आपसी समन्वय के साथ अभिसूचना तंत्र को और मजबूत करें। अपराध रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, चुनाव रजिस्टर, भूमि विवाद, एच.एस., महिला उत्पीड़न, हत्या, बलवा, गुमशुदा, पासपोर्ट तथा गैंगस्टर एक्ट में जेल भेजे गए अपराधियों के चिन्हीकरण रजिस्टर सहित सभी महत्वपूर्ण अभिलेखों का आईजी ने गहन निरीक्षण किया और आवश्यक सुधारात्मक दिशा-निर्देश दिए। महिला सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए उन्होंने मिशन शक्ति फेस 5.0 के तहत वीमेन पावर लाइन-1090 व साइबर अपराध से बचाव के लिए व्यापक जागरूकता अभियान चलाने को कहा। साइबर हेल्पलाइन 1930 के प्रचार-प्रसार हेतु बैनर-पोस्टर सहज दृश्य स्थानों पर लगाने के निर्देश भी दिए। आईजी ने प्रभारी निरीक्षक मनोज मिश्रा को निर्देशित किया कि प्रतिदिन सुबह 10 बजे से थाने में बैठकर जनसुनवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ताकि फरियादियों को अनावश्यक परेशानियों का सामना न करना पड़े। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुस्ताक समेत तमाम थानाध्यक्ष एवं सर्किल ऑफिसर मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment