ललितपुर।उत्तर प्रदेश के ललितपुर जनपद में पुलिस अधीक्षक मो0 मुश्ताक द्वारा जनपद में संचालित यूपी 112 की दो पहिया एवं चार पहिया पीआरवी में तैनात सभी पुलिस कर्मियों को किसी भी इवेन्ट /सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर पीडित अथवा घायलों को हरसंभव मदद के निर्देश दिये गये है ।
इसी क्रम में कल दिनांक 19.09.2023 को समय करीब 23:00 बजे रात्रि में थाना मड़ावरा क्षेत्रान्तर्गत यूपी 112 पीआरबी 2608 में तैनात पुलिस कर्मी किसी सूचना पर नई तहसील से बम्होरी कला की ओर जा रहे थे कि तभी रास्ते में देखा की एक टैक्सी जो अनियंत्रित होकर पलट गई थी । जिसमें कुछ महिलाएं और बच्चे सवार थे । दुर्घटना में दो बच्चे, एक महिला और ड्राइवर अत्यधिक घायल हो गये थे । पीआरवी 2608 में तैनात पुलिस कर्मी पीआरबी कमांडर हेड कांस्टेबल 433 रणवीर सिंह कुशवाहा, कांस्टेबल सूरज सिंह, होमगार्ड चालक आशीष कुमार द्वारा सतर्कता दिखाते हुए तत्काल कंट्रोल रूम को अवगत कराया गया और मौके पर एम्बुलेंस आने में देरी पर पीआरबी के कर्मियों ने घायल व्यक्तियों को पीआरबी गाडी में बैठा कर सीएचसी मड़ावरा में उपचार हेतु भर्ती कराया गया। पीआरबी कर्मियों द्वारा घायल व्यक्तियों को सहायता पहुंचाकर उनकी जान बचाई गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा पीआरवी कर्मियों द्वारा घायलों को समय से अस्पताल पहुंचाकर मदद करने पर उनके कार्य की सराहना करते हुए उत्साहवर्धन किया गया।
घायलों के नाम-
1. श्रीमती हल्काई पत्नी सुखलाल नि0 ग्राम खैरपुरा थाना मदनपुर
2. अंबिका पुत्री हल्काई नि0 ग्राम खैरपुरा थाना मदनपुर
3.कामिनी पुत्री हल्काई नि0 ग्राम खैरपुरा मदनपुर
4.हनुमत सिंह पुत्र सूरत लोधी ग्राम भौंती थाना मदनपुर
No comments:
Post a Comment