ललितपुर। आगामी त्यौहारों जल विहार, गणेश महोत्सव, पर्यूषण पर्व व ईद-ए-मिलात/बाराबफात के दृष्टिगत जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था हेतु आज जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने सम्बंधित अधिकारियों एवं धर्मगुरुओं के साथ बैठक की।
बैठक में जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने आगामी त्यौहारों की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जनपद ललितपुर काफी शान्तिपूर्ण शहर है, इसमें सभी जनपदवासी मिलजुल कर त्यौहार मनाते हैं, इस वर्ष भी परम्परागत तरीके से त्यौहारों का आयोजन किया जाएगा। आयोजन में जिला प्रशासन पूर्ण रुप से सहयोग करेगा। परम्परागत तरीके से त्यौहार मनायें, कोई भी नई परम्परा शुरु नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी पूर्व से ही आयोजकों के साथ आयोजन स्थलों का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करा लें, जुलूस आदि के मार्गों को गड्ढामुक्त करायें, मार्ग में जर्जर विद्युत तारों की मरम्मत करायी जाए। उन्होंने निर्देश दिये कि प्रत्येक त्यौहार पर स्थलवार कर्मचारियों की टीम बनाकर ड्यूटी लगायी जाए, साथ ही सभी टीमों की नाम-नम्बरों की लिस्ट जिला प्रशासन एवं आयोजकों को भी उपलब्ध करायी जाए।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका व जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिये कि आयोजन स्थलों व मार्गों पर विशेष सफाई अभियान चलाया जाए तथा विसर्जन हेतु जलाशयों को चिन्हित कर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करायी जाएं। इसके अलावा जलाशयों पर गोताखोरों की तैनाती की जाए तथा आवारा पशुओं को गौशालाओं में भेजा जाए। उन्होंने मुख्य चिकित्स अधिकारी को निर्देश दिये कि त्यौहार के दौरान सभी चिकित्सा इकाईयों पर चिकित्सक एवं उनकी टीम मय एम्बुलेंस तैनात रहे। त्यौहार के दिन विद्युत आपूर्ति एवं पेयजल आपूर्ति निर्बाध रहे।
पुलिस अधीक्षक मो0 मुश्ताक ने कहा कि जनपद ललितपुर भाईचारे की मिशाल है, प्रत्येक त्यौहार में जनपदवासियों की सक्रिय भागीदारी रहती है, आपसी सौहार्द के साथ त्यौहार मनायें तथा टाइमिंग का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने आयोजकों से कहा कि पाण्डाल एवं प्रतिमा की ऊचाई मानक के अनुसार रखें, ताकि कोई अप्रिय घटना घटित न हो। प्रत्येक पाण्डाल में सीसीटीवी कैमरे व अग्निशामक यंत्र संक्रिय रहें तथा विद्युत लाइनें दुरुस्त रखें। उन्होंने आयोजन समिति एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये कि सुरक्षा के दृष्टिगत आयोजन स्थलों व जुलूस के मार्गों पर अनिवार्य रुप से सीसीटीवी कैमरे व महिला कान्सटेबिल सक्रिय रहें तथा यातायात व्यवस्था सुदृढ़ रखें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि त्यौहारों के दौरान सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रहेगी, इसलिए किसी भी भ्रामक या अस्पष्ट पोस्ट को वायरल करने से बचें।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अंकुर श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 इम्तियाज अहमद, एसडीएम सदर अमित कुमार भारती, एसडीएम मड़ावरा चन्द्रभूषण प्रताप, एसडीएम महरौनी अभिमन्यु कुमार, एसडीएम पाली अशोक चौधरी, एसडीएम तालबेहट श्रीराम यादव, सीओ सदर अभयनारायण राय, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका निहालचन्द्र, जिला पंचायत राज अधिकारी नवीन मिश्रा, सहायक निदेशक सूचना सुरजीत सिंह, एई पीडब्ल्यूडी नवनीत सिंह, हनुमान जयंती महोत्सव समिति के अध्यक्ष बृजेश चतुर्वेदी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्यामाकांत चौबे, प्रबंधक हरविन्दर सिंह सलूजा, सदस्य आदित्यनारायण तिवारी, कोषाध्यक्ष अमित तिवारी, नृसिंग रामलीला समिति से अजय तोमर, जिला मुस्लिम एसोसिएशन के अध्यक्ष असलम कुरैशी, शहर इमाम हाफिज मुवीन, सदर उर्स कमेटी से हाजीबाबू बदरूद्दीन कुरैशी, इमरान मंसूरी सहित धार्मिक आयोजन समितयों के प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट– यशपाल सिंह
No comments:
Post a Comment