तालबेहट(ललितपुर)– बेतवा नदी के कैचमेंट इलाके में लगातार कई दिनों से हो रही बारिश के चलते कई दिनों बाद एक बार फिर शनिवार को दोपहर फिर से माताटीला बांध के 12 गेट खोले गए। बेतवा नदी के मध्य प्रदेश इलाके में हो रही बारिश के चलते जल स्तर बढ़ रहा है शनिवार शाम तक बांध के 18 गेट दो -दो फुट खोले गए। शाम तक करीब 66 हजार क्यूसिक पानी बेतवा नदी में छोड़ा गया। अभियंताओं ने देर रात तक पानी के बहाव में तेजी की उम्मीद जताई है। उधर, बेतवा नदी में बहाव तेज होेने से निचले इलाकों के लिए अलर्ट जारी किया गया है।
मध्य प्रदेश, ललितपुर समेत बेतवा के कैचमेंट इलाके विदिशा व अन्य क्षेत्रों में पिछले कई दिनों से बारिश होने से बेतवा उफनाने लगी है। माताटीला बांध का जलस्तर बढ़ने लगा है
बेतवा में तेज बहाव की संभावना को देखते हुए निचले इलाकों जानकारी देकर निगरानी बढ़ा दी गई है।
रिपोर्ट– महेंद्र बुंदेला
No comments:
Post a Comment