ललितपुर। ललितपुर पुलिस द्वारा मो० मुश्ताक महोदय के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक जनपद ललितपुर अनिल कुमार एवं क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली ललितपुर के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है
अपराधी अप्पू राजा उर्फ सृजन, मो0 इरफान , गोलू उर्फ संजय यादव को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से चोरी की तीन मोटर साईकिलें व एक एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद हुआ है।
गिरफ्तारी व बरामदगी
16 सितंबर को थाना कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर तीन नफर अभियुक्त अप्पू राजा उर्फ सृजन पुत्र शैलेन्द्र सिंह निवासी किले का मैदान कस्बा व थाना बानपुर ललितपुर ,मो0 इरफान पुत्र मो० शमीम निवासी गोविन्द नगर थाना कोतवाली ललितपुर,गोलू उर्फ संजय यादव पुत्र स्वर्गीय कल्लन उर्फ कल्लन सिंह निवासी मोहल्ला बिधुआ कालोनी तालाबपुरा थाना कोतवाली ललितपुर। ललितपुर समय करीब साढ़े चार बजे को बडी नहर की पुलिया के पास मोहल्ला चौकाबाग से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से विभिन्न स्थानों से चोरी की गयी तीन मोटर साइकिलें,एक हीरो स्पलेंडर बिना नम्बर प्लेट, बजाज प्लेटिना, टीवीएस स्टार सिटी तथा रेलवे से चोरी किया गया एक एंड्रॉयड मोबाइल ओप्पो कम्पनी का बरामद हुआ है। थाना कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरूद्ध मु0अ0सं0 729/23 धारा 41 सी.आर.पी.सी व 411/414 भा0द0वि0 के तहत अभियोग पंजीकृत करते हुये अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में उ0नि0 अनुज कुमार प्रभारी चौकी मसौरा थाना कोतवाली ललितपुर,उ0नि0 नूर मोहम्मद थाना कोतवाली ललितपुर,हेड कांस्टेबल राशिद खाँ थाना कोतवाली ललितपुर, कांस्टेबल अंकित तिवारी थाना कोतवाली ललितपुर, कांस्टेबल शरद यादव थाना कोतवाली ललितपुर शामिल रहे।
रिपोर्ट– महेंद्र बुंदेला
No comments:
Post a Comment