नाराहट (ललितपुर) । नाराहट ललितपुर जिले के थाना नाराहट में गणेश उत्सव को लेकर रविवार शाम थाना परिसर में थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।
थाना अध्यक्ष ने कहा कि आगामी त्यौहार गणेश चतुर्थी को शांतिपूर्वक मनाएं गणेश प्रतिमा ऐसी जगह स्थापित करें जिससे किसी भी व्यक्ति को आवागमन में कोई कठिनाई एवं परेशानी ना हो।
कोई भी व्यक्ति शांति व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास न करें, अगर कहीं कोई ऐसा व्यक्ति नजर आए तो तुरंत पुलिस को सूचना दें इस दौरान थाना प्रभारी ने गणेश पूजा समिति से पूजा कमेटी अध्यक्ष, सचिव सहित पदाधिकारी की सूची मांगी जिससे समन्वय स्थापित किया जा सके। थाना प्रभारी ने सभी को पंडाल में अश्लील नृत्य एवं अश्लील गाने का कार्यक्रम न करने की नसीहत दी।
बैठक में थाना अध्यक्ष दिलीप कुमार कांस्टेबल सतीश मिश्रा, कांस्टेबल अजय दुबे सहित व्यापार मंडल अध्यक्ष नीतेश राठौर,संजय शांडिल्य,क्रिश कुशवाह, राजू महराज अर्जुनखिरिया, राना राजा सरखड़ी, आकाश पुरोहित,पिंटू राजा, संजीव रजक, देशराज कुशवाहा आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट– देवदत्त पाठक ( कपिल) नाराहट
No comments:
Post a Comment