ललितपुर। ललितपुर जनपद में पुलिस अधीक्षक मो0 मुश्ताक के निर्देशन में जनपद के समस्त थाना / चौकी प्रभारियों द्वारा मय पुलिस बल के साथ शहर एवं देहात क्षेत्र में स्थापित समस्त बैंक / एटीएम व अन्य वित्तीय संस्थानों तथा पेट्रोल पम्प आदि की सुरक्षा के दृष्टिगत सघन चैकिंग की गयी ।
वहीं तालबेहट में कोतवाल विनोद मिश्रा ने तालबेहट के पेट्रोल पंप,बस स्टैंड, वित्तीय संस्थान, तालबेहट नगर व बैंकों के अन्दर जाकर चेकिंग की , बैंक के अंदर व बाहर खडे संदिग्ध व्यक्तियों से पूछतांछ की गयी तथा बिना किसी कारण के बैंक के अन्दर/बाहर खडे होने वाले व्यक्तियों को सख्त हिदायत दी गयी।
इसके अतिरिक्त बैंक के अन्दर बाहर लगे सुरक्षा उपकरण जिसमें सीसीटीवी कैमरों का जायजा लिया, बैकों में लगे अलार्म, अग्निशमन यंत्रों को चेक किया गया तथा एटीएम में लगे सुरक्षा गार्डों की सतर्कता को चेक किया गया।
रिपोर्ट - महेंद्र बुंदेला
No comments:
Post a Comment