तालबेहट (ललितपुर)। तालबेहट ब्लाक के ग्राम पंचायत थाना गांव में विद्या के मंदिर के पास तीन सरकारी स्कूल के पास शाम होते ही मधुशाला में तब्दील हो जाती है । यहां नियमों की अनदेखी कर स्कूल के हैंडपंप से पानी लेकर व बगल में ही बैठ कर ही शराब पीते हैं शराबी , ऐसे में शाम होते ही शराब के शौकीनों का यहां जमावड़ा लग जाता है। स्कूल पाठशाला के बाहर जगह जगह शराब की पन्नी, क्वार्टर, बोतलें फैली रहती है। मामला कम्पोस्ट प्राथमिक विद्यालय थाना गांव, प्राथमिक विद्यालय फुटेरा व प्राथमिक विद्यालय प्यासी का है , शराबियों को यही हैंडपंप से पानी की सुविधा मिलती है, कुछ दिन पूर्व राम जानकी मंदिर थाना गांव की सीढ़ियों पर बैठकर लोगों ने लगातार दो- तीन दिनों तक शराब पी व वहीं पर दारू के डिब्बे फ़ेंक दिए थे , सुबह मंदिर पुजारी ने आकर उसे साफ किया और लोगों को बताया , लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं मुहल्लावासियों ने इस तरह के अराजक तत्वों पर रोक लगाई जाने की मांग की है वहीं स्कूल जाते छोटे छोटे बच्चों ने अभिभावकों को बताया कि स्कूल के बाहर आसपास दारू के क्वार्टर की गंदगी फैली रहती , अभिभावकों ने स्कूल के पास से गंदगी हटाये जाने व वहां बैठकर शराब पीने वालों पर कार्रवाई करने की मांग की है।
रिपोर्ट – महेंद्र बुंदेला
No comments:
Post a Comment