तालबेहट । मामला तहसील तालबेहट का है नगर पंचायत तालबेहट द्वारा ग्राम आजादपुरा में स्थाई कान्हा गौवंश आश्रय स्थल आजादपुर तालबेहट का संचालन करीब 6 वर्ष से किया जा रहा है। तालबेहट से आजादपुरा गौशाला को जाने वाला मार्ग कच्चा और ऊबर खाबड़ है और अत्यधिक गड्ढे होने के कारण गौशाला में आने-जाने वाले कर्मचारियों, अधिकारियों व गौवंश लाने वाले और गऊ माता के लिये भोजन इत्यादि लाने वाले वाहन वाहनों को आने-जाने में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस मार्ग से आसपास के गाँव में निवास करने वाले ग्रामवासियों का भी आजा-जाना होता है। कई बार वाहन तक पलट जाते हैं। जिससे कई बार दुर्घटनायें हो चुकी है और आये दिन घटनाएं होती रहती हैं इस मार्ग को बनवाने के लिए कई बार प्रशासन से मदद मांगी व आवेदन दिए , लेकिन अब तक नहीं हुआ कोई समाधान , उक्त मार्ग तत्काल बनवाया जाना जनहित में अति आवश्यक है। एक बार फिर से गऊ संवर्धन प्रमुख गौसेवक संदेश चतुर्वेदी ने जिलाधिकारी महोदय को आवेदन देकर संपर्क मार्ग को जल्द से जल्द सही करवाने की मांग की है ।
रिपोर्ट– महेंद्र सिंह
No comments:
Post a Comment