तालबेहट। प्रातः कालीन 7 बजे श्री आभिषेक शांतिधारा विशेष पूजा-अर्चना की गई और श्रद्धालुओं ने उत्तम ब्रह्मचर्य धर्म की स्तुति कर भगवान बारहवें तीर्थंकर 1008 वासुपूज्य जी का मोक्ष निर्माण कल्याणक धूमधाम से बनाया गया, उपरांत आचार्य श्री विद्यासागर महाराज जी की परम शिष्या ब्रह्मचारिणी सीमा दीदी ,मीना दीदी ने प्रतिदिन भाती कि तत्वार्थ सूत्र अर्थ सहित वाचन किया गया, दोपहर 3:00 बजे परंपरा अनुसार मंदिर से मानसरोवर से सभी भक्त ढोल बाजों के साथ क्षीरसागर का जलाकर ला कर मंदिर जी में शांति धारा अभिषेक क्रियो को संपन्न किया गया ,
संध्याकालीन आरती म्यूजिकल ग्रुप आरती मैं सभी भक्ति झूम उठे
ब्रह्मचारी दीदी ने अपने प्रवचनों के माध्यम से उत्तम ब्रह्मचर्य व्रत मोक्ष मार्ग के लिए कितना आवश्यक है इस बारे में बताया,
संस्कृत कार्यक्रम का मंगलाचरण पाठशाला के छोटी बच्चियों द्वारा और अंकित चौधरी द्वारा किया गया, कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रूप में आशीष जैन रामलीला मैदान, मि.मेघराज जैन, चौ. आशीष जैन टेंट आदेश मोदी , चौ शैलेंश जैन, कमल जैन जी सभी ने आचार्य श्री का चित्र अनावरण कर दीप प्रचलन करके *तंबोला टिकट म्यूजिकल कार्यक्रम* का किया शुभारंभ किया , जिसमें प्रथम श्रीमती निधि चौधरी -, दूसरे नंबर पर संयुक्त रूप से श्रीमती
समीक्षा मोदी और श्रीमती मि.संगीता तीसरे नंबर पर वैभव चौधरी, चौथे नंबर पर वंश चौधरी रहे, कार्यक्रम पाठशाला से शिशिका , कि श्रीमती सीमा और खुशबू चौधरी ने म्यूजिकल भजनों के माध्यम से कराया, संचालन मयूर चौधरी अभिषेक मोदी ने संयुक्त रूप से किया प्रबंधक कमेटी ने सभी को तिलक लगाकर आभार व्यक्त किया, मुख्य अतिथियों ने सभी को विजेताओं को इनाम दिये,
No comments:
Post a Comment