मऊरानीपुर। नगर की गली मुहल्लों में जलबिहार उत्सव पर मंदिरों से विमानों में विराजमान हुए भगवान नगर भ्रमण को निकले भगवान् , नगर में जगह जगह विमानों की लोगों के द्वारा पूजा अर्चना की गई ,मंदिरों की नगरी कहा जाने वाला मऊरानीपुर का कण कण भक्ति में होता वाद्य यंत्रों घंटा शंख की कुछ देर शाम तक पहुंचती रही पूरे बुंदेलखंड के शुक्ल पक्ष में जलझूलनी एकादशी मनाया जाता है इस पर्व को डोल ग्यारस कहा जाता है इस अवसर मन्दिरों में स्थापित की प्रतिमाओं का जलविहार कराया जाता है नगर में जल विहार महोत्सव एकादशी के दिन ना होकर द्वादशी को कराया जाता है, उसके साथ ही विभिन्न मंदिरों में प्राण प्रतिष्ठित देव प्रतिमाओं का जल विहार द्वादशी से लेकर पूर्णमासी तक कराया जाता है शोभा यात्रा के प्रथम दिवस पर भगवान गूदर बादशाह के विमान के नेतृत्व विमान की शोभायात्रा निकाली जाती है मंगलवार की रात को भगवान गूदर बादशाह के विमान की अगुवाई में 100 से अधिक विमान की जलविहार शोभायात्रा निकाली गई यहां नगर पालिका अध्यक्ष शशि श्रीवास के साथ अन्य ने विमानों का स्वागत किया , जिसमें
उपजिलाधिकारी गोपेश तिवारी सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे जिसमें बाजार के व्यापारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तथा सभी ने अपने प्रतिष्ठानों से विमानो का स्वागत सत्कार, टीका व पूजा अर्चना की , 28 सितंबर गुरुवार को महाराज लटाटोर की शोभायात्रा एवं विमान का भव्य आयोजन होना है ।
वहीं भगवान की शोभा यात्रा में तीव्र ध्वनि डीजे बजाने में कई डीजे संचालकों की मनमानी रही , तेज आवाज से आमजन को हुई परेशानी , कुछ आमजन लोगों का कहना है कि आवेदन देकर कई बार प्रशासन को अवगत कराया गया है कि डीजे की तेज आवाज पर अंकुश लगाये जाए , जिससे कुछ बच्चे, बुजुर्ग व बीमार लोगों को तेज आवाज से न हो परेशानी, वहीं अब तक इस सम्बन्ध में प्रशासन ने डीजे संचालकों पर कोई कार्रवाई नहीं की है ।
रिपोर्ट– विकास सोनी
No comments:
Post a Comment