तालबेहट। जल विहार पर्व के उपलक्ष्य में ग्राम पंचायत थाना गांव में वर्षों से चली आ रही परंपरा के अनुसार आज भी राम जानकी मंदिर थाना गांव से भगवान की शोभा यात्रा निकाली गई, शोभा यात्रा में सैकड़ों लोगों के साथ डीजे,बैंड बाजे,गाजे वाजे व घोड़ों का आकर्षण रहा, राम जानकी मंदिर से भगवान विमान में विराजमान होकर गांव के निकट बेतवा नदी पहुंचे भगवान् के स्नान के पश्चात बेतवा नदी किनारे बने भोलेनाथ के मंदिर पहुंची व मंदिर से गांव मुहल्ले मुहल्ले भगवान् के लोगों ने दर्शन किए पूजा अर्चना की और शोभा यात्रा पूरी रात थाना गांव के सभी 14 मुहल्लों में होती हुए कल भगवान् पुनः राम-जानकी मंदिर प्रस्थान करेंगे , भगवान शोभा यात्रा सहयोग में राम-जानकी मंदिर पुजारी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट– महेंद्र बुंदेला
No comments:
Post a Comment