ललितपुर। दिनांक 20,21 सितम्बर की रात्रि को पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में चलाये गये अभियान तलाश व गिरफ्तारी वांछित / वारण्टी के क्रम में व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय ललितपुर एवं क्षेत्राधिकारी महोदय तालबेहट के निकट पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में उ0नि0 काशीप्रसाद मय हमराह पुलिस बल के थाना क्षेत्र में मामूर थे कि मुखबिर की सूचना पर 01 नफर वारण्टी संजय सिहं पुत्र जगभान सिंह उम्र 22 वर्ष नि0 ग्राम हर्षपुर मजरा चीमना थाना तालबेहट जनपद ललितपुर सम्बन्धित NBW केश नं0 90/17 मु0अ0सं0 146/17 धारा 8/20 NDPS एक्ट चालानी थाना तालबेहट स्पेशल जज डकैती ललितपुर को हिरासत पुलिस में लिया गया। वारंटी उपरोक्त को गिरफ्तार कर नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष भेजा गया है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र ,उप निरीक्षक काशीप्रसाद, कांस्टेबल शिवबहादुर पाल, कांस्टेबल पुष्पेन्द्र सिंह, कांस्टेबल शुभम तिवारी, थाना तालबेहट मौजूद रहे।
रिपोर्ट– महेंद्र बुंदेला
No comments:
Post a Comment