तालबेहट (ललितपुर)। मामला तहसील के ग्राम कलौथरा थाना तालवेहट जिला ललितपुर का है प्रार्थी ने बताया कि 20 सितम्बर को समय करीब शाम 6 वजे में अपने खेत से लौटा तो मेरे दादा जी भूपत पुत्र रल्ले उम्र करीव 80 वर्ष ने बताया की मैं अपने मकान के वाहर बैठा था तो उसी समय रब्बू पुत्र कल्लू कुशवाहा उम्र करीब 30 वर्ष निवासी कलौथरा आया और मुझे बिना वजय गाली गलोच करने लगा मैंने मना किया तो मुझे लात व घूसों व डन्डो से मारा एंव जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गया जिससे मेरे दादा जी को चोंट आयीं हैं मेरी रिर्पोट लिख कर कानूनी कार्य वाही करने की कृपा करें ।
रिपोर्ट – महेंद्र बुंदेला
No comments:
Post a Comment