*कुछ दिन पूर्व हुए हत्याकांड में वांछित अभियुक्तों को तालबेहट पुलिस ने किया गिरफ्तार*
तालबेहट ललितपुर। उत्तर प्रदेश के ललितपुर में पुलिस अधीक्षक मुहम्मद मुश्ताक के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार एवं पुलिस उपाधीक्षक तालबेहट कुलदीप कुमार के निकट पर्यवेक्षण में अपराधों की रोकथाम जुर्म जरायम व तलाश मु0अ0सं0 342/23 धारा 147/323/504/506/302/427 भादवि के वांछित अपराधीगण हेतु कोतवाली तालबेहट प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र मय हमराह पुलिस बल के अन्दर इलाका थाना क्षेत्र में मामूर थे कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि साहब आपके मुकदमा से सम्बन्धित जिन अभियुक्तगणों की आपको तलाश है उनमें से दो अभियुक्तगण इस समय पूराकला तिराहा कस्बा तालबेहट में मौजूद है जो कहीं जाने की फिराक में है यदि जल्दी किया जाये तो पकड़े जा सकते है। इस सूचना पर अभियुक्तगण 1. पंचम सिंह पुत्र स्व0 गोपाल सिंह उम्र करीब 53 वर्ष 2. शंकर सिंह पुत्र मनोहर सिंह उम्र करीब 23 वर्ष निगण ग्राम म्यांव मजरा दीक्षितवारा थाना तालबेहट को पूराकला तिराहा कस्बा तालबेहट से समय 23.30 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण उपरोक्त को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम, पता व उम्र 1. पंचम सिंह पुत्र स्व0 गोपाल सिंह उम्र करीब 53 वर्ष 2. शंकर सिंह पुत्र मनोहर सिंह उम्र 23 बर्ष नि0 ग्राम म्यांव मजरा दीक्षितवारा थाना तालबेहट
*अपराध करने का तरीका* अभियुक्तगण द्वारा राघवेन्द्र सिंह पुत्र राजा भैया ठाकुर उम्र करीब 30 वर्ष नि0 ग्राम म्याँव थाना तालबेहट, ललितपुर के साथ एक राय होकर गाली गलौज कर लाठी डण्डा व पत्थर से मारपीट कर हत्या कर देना व जान से मारने की धमकी देना व मोटरसाइकिल को क्षतिग्रस्त कर देना
गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र , कांस्टेबल मनीष कुमार , कांस्टेबल शुभम तिवारी , कांस्टेबल पुष्पेन्द्र भदौरिया थाना तालबेहट रहे।
*रिपोर्ट महेंद्र बुंदेला*
No comments:
Post a Comment