*राजपूत कॉलोनी में स्थित मां जागेश्वरी मंदिर से जलविहार के लिए निकले भगवान*
ललितपुर/ प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी राजपूत कॉलोनी में स्थित मां जागेश्वरी मंदिर से प्रभु श्री बांके बिहारी लाल जी भव्य विमान में विराजमान होकर, ढोल नगाड़ों के साथ जलविहार के लिए निकले। इस दौरान समस्त कॉलोनी वासियों के घर पर प्रभु की आरती उतारी, टीका एवं प्रसाद वितरण हुआ। अनेक श्रद्धालुओं ने अपने अपने घरों के पास स्वागत हेतु जलपान आदि की व्यवस्था की थी। समस्त कॉलोनी में जलविहार के उपरांत प्रभु ढोल नगाड़ों के साथ पुनः श्री जागेश्वरी माता मंदिर में विराजमान हुए।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से अनिल रावत,रजनीश पुरोहित,महेंद्र यादव, राजकुमार यादव,अजय पटेरिया, जाहर पटेल, सुरेश त्रिपाठी, ओमकार दुबे, वीर दुबे, राहुल तिवारी, कृष्णकांत रावत, शैलेंद्र, कल्याण पटेल, सोमप्रकाश तिवारी, विशाल नायक, राकेश तिवारी, धर्मेंद्र परमार, डॉक्टर अवधेश तिवारी, डी एस विवेक, वृषभान राजपूत, विजय नायक, नरेंद्र नायक, राजेश बबेले, सजल पचौरी, अमित दुबे आदि उपस्थित रहे।
नाराहट से देवदत्त पाठक
No comments:
Post a Comment