""सुदामा दुबे को ग्रापए. के पुनः अध्यक्ष बनने पर पाली तहसील कि मीटिंग में हुआ स्वागत""
नाराहट/ ललितपुर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पद पर सुदामा प्रसाद दुबे को एक बार फिर से जिलाध्यक्ष मनोनीत होने पर पाली तहसील के पत्रकारो द्वारा स्वागत सत्कार कर एक मीटिंग का आयोजन नगर पंचायत पाली मे किया गया।
बैठक में ग्रापए की प्रान्तीय कार्यकारिणी के प्रस्ताव पर सुदामा प्रसाद दुबे को नया जिलाध्यक्ष बनाए जाने के निर्णय का स्वागत किया गया। वक्ताओं ने निष्पक्ष रुप से लेखनी चलाकर जनहित की समस्याओं को प्राथमिकता से उजागर करने का आह्वान किया। नये अध्यक्ष सुदामा प्रसाद दुबे का तिलक लगाकर ग्रापए सदस्यों एवं आल इंडिया जनर्लिस्ट एशोसिएशन की ओर जिलाध्यक्ष महेश नगाइच ने स्वागत किया। बैठक के अंत में मडावरा के पत्रकार साथी इमरान खान और रिजवान खान के पिता मुहम्मद कामरान खान के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया। पाली के पत्रकार जगदीश राय मोनू के मामले में सभी पत्रकारों ने थाना पाली पंहुचकर पत्रकार मोनू की शिकायत पर कार्यवाही की मांग की। बैठक की अध्यक्षता सुदामा प्रसाद दुबे ने एवं संचालन अवतार यादव ने किया। इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश प्रकाश कौंते, जिला कोषाध्यक्ष प्रवेश श्रीवास्तव, अरविंद गोस्वामी, रामकुमार नायक , रामविलास कटारे, शिखरचन्द जैन, हरिओम चौरसिया, रामकुमार पुरोहित पूर्व तहसील अध्यक्ष, प्रियंक जैन सानू, लक्ष्मन पाटकर, हरगोबिन्द कुशवाहा, , विशाल शांडिल्य, पुष्पेन्द्र चौरसिया, रामकुमार साहू, जगदीश राय, अभिषेक मिश्रा, महेश नगाइच, नारायण दास, हीरालाल प्रजापति, मोनू विश्वकर्मा, कपिल पाठक, राघवेंद्र विश्वकर्मा, उमाशंकर मौजूद रहे।
रिपोर्ट/ देवदत्त पाठक कपिल नाराहट।।।
No comments:
Post a Comment