,,ग्राम पंचायत टोरी के प्राथमिक विद्यालय में लाखों रुपए की बाउंड्री गिरी ,,
मड़ावरा -ग्राम पंचायत टोरी के प्राथमिक विद्यालय में प्रधान द्वारा लाखों रुपए लगाकर बाउंड्री बनाई गई थी जिसको बने लगभग पांच या 6 मा हो चुके हैं जो बारिश की वजह से गिर गई है ग्राम के लोगों का कहना है कि प्रधान द्वारा यह निर्माण कराया गया था जिसमें नीचे की वीम सही से नहीं बनाई गई थी जिससे वह गिर गई इसमें विद्यालय की छत की भी मरम्मत कराई गई थी वह भी खराब तरीके से कराई गई थी जिसमें विद्यालय का पूरा छत से पानी गिर रहा है और आज विद्यालय का अवकाश रहा नहीं तो बच्चे वहीं पर खेल रहे होते तो बड़ी घटना घट सकती थी जिस वजह से पूरी दीवार गिरी है उससे अंदाजा लगाया जाता कि उसके आसपास कोई बच्चा होता तो बड़ी घटना घट सकती थी गिनीमियत यह रही की बारिश की वजह से आज का अवकाश हो गया नहीं तो कुछ ज्यादा नुकसान हो सकता था,
---इस बाउंड्री का निर्माण प्रधान द्वारा किया गया था जिसकी वीम सही से नहीं बनाई गई थी जिस वजह से पानी के बहाव में आकर पूरी दीवार गिर गई
, प्रधानाध्याप-
,, वारे लाल टोरी
पूरे छत का लेंटर प्रधान द्वारा कराया गया था जिसमें घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया इसी वजह से छत से नीचे पानी गिर रहा है देवदत्त पाठक
No comments:
Post a Comment