"" मिशन शक्ति के तहत एसवीएन इंटर कॉलेज नाराहट में मोनिका बनी एक दिन कि प्रधानाचार्य ""
स्वामी विवेकानंद इंटर कालेज नाराहट में मिशन शक्ति के तहत कक्षा 12 की छात्रा मोनिका को 1 दिन का प्रधानाचार्य नियुक्त किया गया,
प्रधानाचार्य बनी छात्रा ने विद्यालय की प्रशासनिक व शैक्षिक व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए दशहरे बाद विद्यालय में आयोजित होने वाली अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं की तैयारी का जायजा लिया, इसके बाद सभी कक्षाओं का निरीक्षण एवं विद्यालय की सफाई व्यवस्था को भी जांचा, तदोपरांत कक्षा 11 में अध्यापन कार्य करने के लिऐ निकली एक दिन कि प्रधानाचार्य तो सभी 11वीं कि छात्र छात्राओं ने नमस्ते से अभिवादन किया अध्यापन कार्य के दौरान छात्र-छात्राओं को शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी छात्र-छात्राओं से प्रतिदिन विद्यालय में समय से उपस्थित होने एवं मन लगाकर पढ़ाई कर प्रदेश में व देश में नाम कमाकर मां बाप का नाम रोशन करने का आह्वान किया ,
साथ ही अध्यापकों की बैठक लेकर विद्यालय की शिक्षण व्यवस्था हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए,
इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक उमाकांत मिश्र, प्रधानाचार्य राजीव पुरोहित, दयाराम राठौर,ऋषि पांडे, संजीव कुशवाहा, अरविंद रैकवार, रूपेश गौतम , द्वारका कुशवाहा, संजीव सेन, सोनू राज, राजेश श्रीवास्तव , पंकज चंदेल सहित सभी शिक्षक उपस्थित रहे।।।
रिपोर्ट/देवदत्त पाठक कपिल नाराहट।।।
No comments:
Post a Comment