पुलिस अधीक्षक ने आगामी त्यौहार धनतेरस, दीपावली,गोवर्धन पूजा आदि के दृष्टिगत
बाजार/भीडभाड वाले स्थानों आदि पर पैदल गस्त कर व्यापारियों/आम-जनमानस से वार्ता कर सुरक्षा के प्रति किया गया आश्वस्त पुलिस अधीक्षक ललितपुर मो0 मुश्ताक द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्रातंर्गत आजाद चौक, सावरकर चौराहा, घण्टाघर, सदर कांटा, शनिचरा चौराहा, अजीतापुरा, जेल चौराहा, सुपर मार्केट, तुवन चौराहा आदि प्रमुख बाजार/भीडभाड वाले स्थानों पर पैदल गस्त किया गया ।
पैदल गस्त के दौरान सर्राफा व्यापारी व दुकानदारों से कुशलक्षेम पूछा गया तथा सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिये प्रेरित किया गया तथा बाजार में अन्य दुकानदारों की समस्याओं को सुना गया तथा उनके निस्तारण हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली को मौके पर ही निर्देंशित किया गया ।
त्यौहार के दौरान बाजार में अत्यधिक भीड़-भाड़ होने के दृष्टिगत थाना प्रभारी कोतवाली ललितपुर को सडक के किनारे दुकाने/ठेला आदि न लगने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देंश दिये गये ।
तत्पश्चात पटाखा व्यापारियों की,, पटाखों की दुकानें टैल्कों ग्राउड चौका बाग में लगवाने के सम्बन्ध में थाना प्रभारी कोतवाली को आवश्यक दिशा-निर्देंश दिये गये ।
यातायात प्रभारी को यातायात व्यवस्था सुनिश्चित कराने एवं वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थल में लगवाने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गयें इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ललितपुर,क्षेत्राधिकारी सदर,प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली,महिला प्रभारी थाना ललितपुर,यातायात प्रभारी एवं अन्य अधि0/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।
No comments:
Post a Comment