"" शिक्षक प्रतिनिधि मंडल ने की शिक्षक विधायक से मुलाकात ""
ललितपुर जनपद ललितपुर में बुंदेलखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय प्रवक्ता श्री वीर दुबे के नेतृत्व में एक शिक्षक प्रतिनिधि मंडल ने आज शिक्षक विधायक बाबूलाल तिवारी से मिलकर उन्हें शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं तथा अंतर्जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण एवं अतः जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण प्रक्रिया प्रत्येक वर्ष करने एवं दीपावली पर मिलने वाले बोनस में वृद्धि करने तथा वर्षों से लंबित शिक्षकों के प्रमोशन करने, एवं शिक्षामित्रों और अनुदेशकों के मानदेय में वृद्धि करने संबंधी समस्याओं को प्रमुखता से अवगत कराया गया। जिसमें विधायक बाबूलाल तिवारी ने सभी समस्याओं के अतिशीघ्र निस्तारण हेतु मुख्यमंत्री जी से मिलकर अवगत कराने का आश्वासन दिया। इस दौरान प्रमुख रूप से बुंदेलखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय प्रवक्ता वीर दुबे, विशाल रावत, नीलेश त्रिपाठी, संतोष आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट/देवदत्त पाठक कपिल नाराहट।।।
No comments:
Post a Comment