""नवागत प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार ने थाना नाराहट का संभाला पदभार""
नाराहट /ललितपुर पुलिस अधीक्षक ने जनपद में कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए निरीक्षकों व उप निरीक्षकों को इधर से उधर किया है इसी क्रम मे प्रमोद कुमार को नाराहट थाने का प्रभार सौंपा। थाना प्रभारी निरीक्षक नाराहट में तैनात ज्ञानेंद्र सिंह को थाना गिरार भेजा गया। नवागत प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार ने थाना नाराहट पहुंच कर कार्यभार ग्रहण कर लिया, इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी, न्याय के लिए लोगों को भटकना नहीं पड़ेगा। थाने में आए हुऐ फरयादियों से सरल एवम् सौम्य व्यवहार किया जायेगा। किसी भी व्यक्ती को यहां पर आकर यह महसूस नहीं होगा कि उन्हे न्याय नहीं मिला। थाने में आने वाले हर फरियादियों को उचित न्याय दिलाकर अपराधियों को तुरंत ही पकड़कर जेल कि सलाखों के पीछे भिजवाया जायेगा। आगे कहा कि मेरे रहते हुऐ कोई भी अपराधी बच नहीं पायेगा, अपराधी अपराध करना छोड़ दे या फिर क्षेत्र छोड़ दे नहीं हो अंजाम भुगतने को तैयार रहे। जो जितना जुर्म करेगा उसके खिलाफ़ उसी हिसाब से कार्यवाही की जायेगी। आगे बताया कि में सुबह से ही थाने आए हुऐ फरियादियों को सुन रहा हूं, जनता के लिए उनकी किसी भी समस्या को लेकर मेरा दरवाजा हमेशा खुला रहेगा। लेकिन अवैध काम करने वालों पर लगाम लगाना व उनको संरक्षण देने वालों पर भी शिकंजा कसा जायेगा।
रिपोर्ट/ देवदत्त पाठक कपिल नाराहट।।।
No comments:
Post a Comment