*तेज रफ्तार बस ने कार में मारी टक्कर कार के उड़े परखच्चे
*
*कार में बैठी एक दर्जन से अधिक लड़किया घायल*
ललितपुर महरौनी बेतवा टूरिस्ट की बेतबंती बस महरौनी मड़ावरा मार्ग पर दरोना में एक कार को टक्कर मारी जिससे कार के परखच्चे उड़ गए कार में बैठी लड़कियां और चालक घायल हो गए कार में बैठी लड़कियां मध्य प्रदेश के पृथ्वीपुर निवाड़ी की निवासी हैं वे कार से क्रिकेट मैच खेलने के लिए मध्य प्रदेश के सागर जिला जा रही थी आनन फानन में पुलिच और ग्रामीणों की मदद से एम्बुलेंस के द्वारा घायलों को सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र महरौनी प्राथमिक उपचार के लिए भेज दिया गया ये बस तेज रफ्तार के लिए हमेशा लोगो के बीच सुर्खियों मे वनी रहती हैं आय दिन इस बस से एक ना एक हादसा होता रहता है क्योंकि यह बस इतनी तेज रफ्तार से चलती है लोग अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए बैठ तो जाते है पर रामभरोसे कि अपनी मंजिल तक सुरक्षित पहुंच जाए बस यातायात नियमों का पालन नहीं करते हुई बहुत तेज रफ्तार से चलती है यातायात अधिकारी को इस तरह की बसों का लाइसेंस रद्द कर देना चाहिए
No comments:
Post a Comment