प्रेस विज्ञाप्ति सम्माननीय सम्बाददातागण तहसील तालबेहट प्रकाशनार्थ हेतु । - newsgoldsmithtimes

TIME

gold smith times newsgoldsmithtimes आप सभी का आपके पसंदीदा वेब न्यूज़ गोल्ड स्मिथ टाइम में हार्दिक स्वागत है ############################## ​ ################################ अपके आस पास की छोटी बड़ी हर खबर कोे दिखाएंगे हम आपके लिए आपके हक की आवाज बनेगे हम। आपका अपना गोल्ड स्मिथ टाइम्स साथ ही साथ हम दे रहे हर उन भाई बहन को एक सुनहरा मौका जिनमें हुनर है देश का आईना बनने की जिनमे हुनर है भ्र्ष्टाचार का खुलासा करने जिनमे हुनर है देश के लिए कुछ कर दिखाने की जिनमें हुनर है अपना नाम ऊंचा करने की जिनमे हुनर है झूठ का पर्दा उठाने की ऐसे ही उन भाई बहनों को हम उनके अपने मीडिया में जगह जिसका नाम है इंडिया टीवी 7 जनता की ताकत में बिल्कुल निःशुल्क अभी फोन उठाये ओर संपर्क करे- +917007323622
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करने के लिये सब्सक्राइब पर क्लिक करे

Breaking

अपने किसी भी प्रकार के समाचारों एवं विज्ञापन संबंधित सुझावों के संपर्क करे INDIA TV 7 JANTA KI TAKAT EDITOR IN CHIEF POONAM PANDAY CONTACT NUMBER - +918530506259 या ईमेल करें indiatv7janatakitakat@gmail.com पर, INDIA TV 7 JANTA KI TAKAT को आवश्यकता है संपूर्ण भारत के सभी जिलों पर संवाददाताओं की, इच्छुक व्यक्ति संपर्क करे +918530506259

Total Pageviews

Friday, 6 December 2024

प्रेस विज्ञाप्ति सम्माननीय सम्बाददातागण तहसील तालबेहट प्रकाशनार्थ हेतु ।

 प्रेस विज्ञाप्ति


सम्माननीय सम्बाददातागण तहसील तालबेहट प्रकाशनार्थ हेतु ।




बार एसोसिएशन तहसील - तालबेहट की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह अपर जिलाधिकारी ललितपुर अंकुर श्रीवास्तव विशिष्ठ अतिथि उपजिलाधिकारी तालबेहट भूपेन्द्र सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी तालबेहट, बीड़ी उमराव, तहसीलदार तालबेहट नरेशचन्द्र, एस०एच०ओ० तालबेहट, अनुराग अवस्थी, नायब तहसीलदार तालबेहट रविन्द्र कुमार, नायब तहसीलदार बार रोशनी सोलंकी की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ, जिसमें बाबूलाल नरवरिया एड० ने अध्यक्ष, नवीन नायक एड० महामंत्री, मानसिंह यादव एड० वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राघवेन्द्र सिंह तोमर एड० कोषाध्यक्ष, विक्रम बहादुर सिंह, कनिष्ठ उपाध्यक्ष, रामरतन कुशवाहा एड० सहमंत्री, धरमनलाल कुशवाहा एड० ऑडीटर, वरिष्ठ प्रशासनिक सदस्य, अबधकिशोर पुरोहित एड०, रोशन सिंह लोधी एड०, प्रवेश श्रीवास्तव एड०. सुशील कुमार प्रजापति एड०, कनिष्ठ प्रशासनिक सदस्य अजय कुमार नामदेव एड०, भानुप्रताप कुशवाहा एड०, अभिमन्युसिंह वघेल एड०, संजीव कुमार राजपूत एड० ने पद व गोपनीयता की शपथ ली तथा इस अवसर पर एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष श्री रूपसिंह बुन्देला एड० व एल्डर्स श्री मनोहरलाल शर्मा एड०, श्री विनोद कुमार आवस्थी एड०, श्री भगवानदास गुप्ता एड०, श्री हरीराम राजपूत एड० व चुनाव अधिकारी श्री राजीव कुमार जैन एड० के साथ-साथ पूर्व अध्यक्ष श्री रमेश कुमार सिंह राजपूत एड०, श्री धनीराम रजक एड०, श्री शालिगराम चौबे एड०, श्री जहेन्द्र सिंह एड०. श्री बृजलाल कुशवाहा एड० के अलावा बार संघ के सदस्य श्री मनोज कुमार गुरूदेव एड० पूर्व मंत्री श्री कृपाल सिंह राजपूत एड०, श्री तोपान सिंह एड०, श्री सुनील कुमार तिवारी एड०, श्री अनिल प्रसाद शर्मा एड०, श्री हरीराम श्रीवास एड०, श्री सुनील कुमार श्रीवास एड०, श्री भास्कर बाबू मिश्रा एड० श्री आशुतोष यादव एड०, श्री पंकज बुन्देला एड०, श्री गंगाराम कुशवाहा एड०, श्री बृजेश कुमार राजपूत एड० आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन डी०जी०सी० श्री रामनारायण पाठक ने किया।

No comments:

Post a Comment

पेज