*जनता की समस्याओं का समयबद्ध समाधान ही हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता – विधायक रामरतन कुशवाहा*
ग्राम पंचायत रामपुर, विकास खण्ड तालबेहट में सदर विधायक श्री रामरतन कुशवाहा द्वारा एक व्यापक चौपाल संवाद का आयोजन किया गया। इस संवाद में तहसील/ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों, ग्राम प्रधान, जनप्रतिनिधियों, पार्टी कार्यकर्ताओं सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
इस चौपाल का मुख्य उद्देश्य था कि जनता की समस्याएँ सीधे सुनी जाएँ और उनका समाधान बिना विलंब के समयबद्ध तरीके से हो सके।
*कार्यक्रम में उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए विधायक श्री रामरतन कुशवाहा ने कहा* –
🔹 “हमारा लक्ष्य है कि जनता को अपनी समस्या के समाधान हेतु दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़ें। प्रशासन और जनप्रतिनिधि मिलकर समाधान जनता के द्वार पर दें।”
🔹 “कोई भी पात्र परिवार शासन की योजनाओं से वंचित नहीं रहेगा। सभी को उनका हक ईमानदारी और पारदर्शिता से मिलेगा।”
🔹 “चौपाल संवाद केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि जनता से आत्मीय संवाद का माध्यम है, जहाँ उनकी आवाज सीधे शासन तक पहुँचती है।”
🔹 “विधायक जी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि किसी भी शिकायत को लंबित न रखा जाए और निर्धारित समयसीमा में उसका निस्तारण किया जाए। लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।”
- चौपाल में उठी प्रमुख समस्याएँ और दिए गए समाधान संबंधी निर्देश
1. ग्रामीणों ने बिजली कटौती व जले हुए ट्रांसफार्मरों की शिकायत रखी।
2. हैंडपंपों व नलकूपों के खराब होने से उत्पन्न समस्या सामने आई।
3. जल निगम व पंचायत विभाग को तत्काल मरम्मत और नई बोरिंग की व्यवस्था करने को कहा गया।
4. प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मुख्यमंत्री आवास योजना के लिए विधायक जी ने लाभार्थियों की सूची बनाकर 15 दिन में कार्यवाही पूर्ण करने का निर्देश दिया।
5. स्वच्छ भारत मिशन व शौचालय निर्माण हेतु लंबित शौचालयों को शीघ्र पूर्ण करने और ग्राम में स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने का आदेश
6. राजस्व एवं भूमि विवाद के लिए खतौनी सुधार, सीमांकन एवं भूमि संबंधी विवादों पर विशेष शिविर आयोजित करने का निर्देश। जिससे राजस्व विभाग को आदेश कि ग्राम स्तर पर ही समस्याओं का निस्तारण करें, जिससे जनता को तहसील के चक्कर न काटने पड़ें।
7. पेंशन योजनाएँ एवं राशन कार्ड, वृद्धावस्था, विधवा व दिव्यांग पेंशन से वंचित पात्र व्यक्तियों की सूची तैयार करने के निर्देश। अपात्र लोगों के राशन कार्ड निरस्त कर पात्रों को तुरंत जोड़े जाने का आदेश।
8. युवाओं का कौशल विकास एवं शिक्षा के माध्यम से युवाओं को स्वरोजगार एवं कौशल विकास योजनाओं से जोड़ने पर बल दिया।
9. विद्यालयों में शौचालय, पेयजल, फर्नीचर आदि की कमी को दूर करने हेतु शिक्षा विभाग को शीघ्र कार्यवाही का निर्देश।
10. सड़क व आवागमन सुविधा को दृष्टिगत रखते ग्रामीणों द्वारा जर्जर सड़कों की शिकायत पर लोक निर्माण विभाग को प्रस्ताव तैयार कर शीघ्र कार्य शुरू करने के लिए आवश्यक निर्देश
ग्राम पंचायत रामपुर के ग्रामीणों ने विधायक श्री रामरतन कुशवाहा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि –
“इस प्रकार की चौपाल से हमें अपनी बात रखने का सीधा अवसर मिलता है। पहले छोटी-छोटी समस्याओं के लिए तहसील और ब्लॉक के चक्कर काटने पड़ते थे, अब समाधान गाँव में ही मिल रहा है।”
ग्रामीणों ने इसे सरकार की जनहितैषी नीति का हिस्सा बताते हुए विश्वास जताया कि अब विकास की गति और तेज होगी।
चौपाल संवाद में मंडल अध्यक्ष तालबेहट श्री नीरज जी, परियोजना निदेशक ललितपुर श्री दीपक जी, उपजिलाधिकारी तालबेहट, तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी, विद्युत विभाग, जल निगम, समाज कल्याण विभाग, राजस्व विभाग, शिक्षा विभाग एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
ग्राम प्रधान, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
No comments:
Post a Comment