भारतीय जैन मिलन बहुमण्डल शाखा की मासिक बैठक सम्पन्न।
तालबेहट। भारतीय जैन मिलन बहुमण्डल शाखा वासुपूज्य जिनालय की मासिक बैठक मुख्य संयोजक नीतू जैन के आवास पर आयोजित की गयी। जिसका शुभारम्भ भक्तामर पाठ से किया गया। इस मौक़े पर महामंत्री शिखा मोदी ने कहा की दीपावली पर चातुर्मास निष्ठापन के बाद साधु संतों का पद विहार शुरू हो गया है अतः अवसर मिलने पर सभी को पद विहार एवं आहार चर्या में बढ़ चढ़ कर भाग लेना है। बैठक की अध्यक्षता करते हुए अलका पवैया ने कहा सिद्ध क्षेत्र पावागिरि में 15 से 21 जनवरी 2026 में नौ गजरथ एवं पंचकल्याणक महामहोत्सव का कार्यक्रम है जिसमें सामूहिक जिम्मेदारी सुनिश्चित करना है। शाखा की संरक्षक अंजू सतभैया ने कहा शीत कालीन वाचना के लिए मुनि सुव्रत सागर महाराज के सानिध्य हेतु प्रयास करना चाहिए। उपाध्यक्ष स्वाति भंडारी ने प्रत्येक चतुर्दशी को होने वाले महा आरती कार्यक्रम में प्रश्नमंच रखने का विचार रखा। संगठन मंत्री सोनम जैन ने शाखा का विस्तार करने एवं क्षेत्रीय बैठकों में सहभागिता निभाने की बात कही। संयोजक प्रिया जैन के नेतृत्व में दिमागी कसरत के खेलों का आयोजन किया। रविवार को पाठशाला के बच्चों की पूजन में सहयोग करने पर विचार विमर्श किया गया। स्वल्पाहार के साथ बैठक का समापन हुआ। बैठक में रागिनी भंडारी, आकांक्षा जैन, सारिका जैन, जूली जैन, पिंकी जैन, राखी भंडारी, रोशनी जैन, प्रियंका जैन, निधि जैन, अमृता जैन, विभा जैन आदि मौजूद रहे। संचालन शिखा मोदी एवं आभार व्यक्त अलका पवैया ने किया।


No comments:
Post a Comment