झंडा दिवस पर थाना तालबेहट में सलामी कार्यक्रम,
अपर पुलिस अधीक्षक ने किया वार्षिक निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश
तालबेहट। झंडा दिवस के अवसर पर थाना तालबेहट में विशेष सलामी कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में थाना प्रभारी सहित सभी अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। पुलिस कर्मियों ने अनुशासनबद्ध तरीके से झंडे को सलामी दी और राष्ट्र के प्रति समर्पण व कर्तव्यनिष्ठा का संकल्प दोहराया।
इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने थाना का वार्षिक निरीक्षण किया। उन्होंने अभिलेखों, स्वच्छता, सुरक्षा व्यवस्था और शस्त्रागार सहित विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं का गहन निरीक्षण करते हुए अधीनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एएसपी ने पुलिसकर्मियों को कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने, पीड़ितों की सहायता करने और क्षेत्र में शांति-व्यवस्था सुनिश्चित करने में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने जवानों को सतर्कता, व्यवहार में संवेदनशीलता और समय पर प्रतिक्रिया देने की विशेष हिदायत दी। निरीक्षण के बाद उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को अच्छे कार्यों के लिए प्रोत्साहित भी किया।


No comments:
Post a Comment