फोटो 2- जैम
तालबेहट में अतिक्रमण बनी बड़ी मुसीबत
मुख्य मार्ग पर पार्किंग अव्यवस्थित,
पैदल चलना भी हुआ मुश्किल
तालबेहट। तहसील मुख्यालय होने के बावजूद नगर की यातायात व्यवस्था बदहाल है। मुख्य मार्ग व बाजारों में वाहनों की उचित पार्किंग व्यवस्था नहीं होने से लोगों को रोजाना जाम और अव्यवस्था का सामना करना पड़ रहा है। बाजार में लोग मनमर्जी से सड़क किनारे वाहन खड़े कर देते हैं, वहीं कई बाइक चालक तो बीच सड़क में ही बाइक छोड़कर चले जाते हैं। शाम होते ही हालात और बिगड़ जाते हैं—जिससे बाजार में पैदल चलना तक मुश्किल हो जाता है, वाहनों का निकलना तो दूर की बात है।
नगर के प्रमुख मार्ग, बाजार और गलियों में तेजी से बढ़ रहे अतिक्रमण ने स्थिति और खराब कर दी है। कई जगह जाम लगना आम बात हो चुकी है। इसके बावजूद यातायात पुलिस और स्थानीय प्रशासन स्थिति सुधारने की ओर गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं। नगर पंचायत अधिकारियों को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए जाने के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है, जिसके चलते समस्या जस की तस बनी हुई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बीते कई वर्षों से अवैध कब्जाधारियों ने लोक निर्माण विभाग के कुएं, बावड़ी और मुख्य मार्ग की भूमि पर कब्जा कर रखा है। मुख्य बाजार में दुकानदारों और निवासियों द्वारा सड़क किनारे अतिक्रमण कर मार्ग को काफी संकरा कर दिया गया है। पुराने पेट्रोल पंप क्षेत्र, अग्रिहात्री मार्केट, पुराना बस स्टैंड और बाजार चौराहे पर आए दिन राहगीर और वाहन चालक भारी परेशानियों से जूझते हैं। नई बस स्टैंड की स्थिति भी चिंताजनक है। यहां दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण, अवैध टैक्सी स्टैंड, लोडर वाहनों और फल ठेलों का कब्जा बना हुआ है। जहां भी सड़क थोड़ी चौड़ी है, वहां ठेले वालों ने कब्जा जमा लिया है। यही हाल नगर के प्रमुख बाजारों—सराफा, तहसील-स्टेशन रोड, बस स्टैंड रोड और बाजार की गलियों में भी देखने को मिल रहा है। नगरवासियों ने कहा कि निर्देशों को दरकिनार कर लापरवाह बने हुये है। यदि समय रहते अवैध अतिक्रमण और अव्यवस्थित पार्किंग पर कार्रवाई नहीं की गई तो आने वाले दिनों में समस्या और विकराल रूप ले सकती है।

No comments:
Post a Comment