मेला महोत्सव तालबेहट में हुआ बाबा श्याम का संकीर्तन भव्य महोत्सव कलाकारों ने बांधा समां।
तालबेहट महाराजा मर्दन सिंह की नगरी में चल रहे ऐतिहासिक मेला महोत्सव में 25 अगस्त सोमवार शाम खाटूश्यामजी दरबार सजाया गया, बाहर से आए हुए अतिथि कलाकार सोनू सांवरिया, शिल्पी कौशिक ने श्याम भजन कीर्तन व भक्ति संगीत की शानदार प्रस्तुति दी ,,
तालबेहट की बिटिया प्राची झां ने मंच से भजन संध्या में मधुर आवाज़ में श्याम भजन गाकर सभी श्रुदालुओं को मंत्रमुग्ध किया,
इस मेला महोत्सव भजन संध्या कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री प्रदीप जैन आदित्य रहे , तालबेहट से विशेष लगाव रखने वाले मेला महोत्सव कार्यक्रम में उपस्थित प्रदीप जैन ने आयोजन की जमकर सराहना की व ऐसे भव्य व दिव्य कार्यक्रम कराने के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष पुनीत सिंह परिहार व उनकी टीम का आभार सहित धन्यवाद् दिया, धार्मिक कार्यक्रम आयोजन में विशिष्ट अतिथि डीआईजी केशव चौधरी , कर्नल मनेन्द्र सिंह उपस्थित हुए उन्होंने मेला महोत्सव में खाटू श्याम भजन संध्या का भरपूर आनन्द लिया।
मेला महोत्सव चैयरमैन तालबेहट द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों का सम्मान किया गया,
नगर ,क्षेत्र, जनपद व अन्य जनपदों से शामिल हुए महानुभावों, श्याम प्रेमी श्रद्धालुओं ने मेला महोत्सव में लगे खाटूश्याम दरबार में भजन कीर्तन संध्या में भक्ति संगीत का भरपूर आनंद उठाया , धर्मलाभ लिया।
तालबेहट मेले में 25 से 31 अगस्त तक विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। सुरक्षा व्यवस्था के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं, सीसीटीवी कैमरे से लैस है मेरा ग्राउंड,
मेले में बच्चों , महिलाओं के द्वारा जमकर की जा रही है खरीददारी, झूलों का आनंद, मौत का कुआं, ट्रेन की सवारी व मेले में अन्य विशेष झूले लोगों ध्यान आकर्षित करते हैं ,
नगर पंचायत अध्यक्ष पुनीत सिंह परिहार ने इस मेले को अधिक भव्य तरीके से आयोजन कराया है इस ऐतिहासिक मेले में रोजाना हजारों लोगों की भीड़ उमड़ रही है मेला प्रबंधन टीम की ओर से मेले में सभी प्रकार की सुविधा के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की हुई हैं कार्यक्रम आयोजक पं अनुपम लिटौरिया, देवेन्द्र लिटौरिया, केशवेन्द्र सिंह ,अनिल झां, विवेक पुरौहित, विजय सिंह व संचालन शिवम् रजक, शैलेन्द्र रावत,पुरुषौत्तमदास चौबे,विजय मिश्रा, संजीव गुप्ता, यशपाल जैन, महेंद्र सोनी आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment