रेलवे कर्मियों की सजगता से भटकी युवती सकुशल परिवार से मिली।
।
रेलवे कर्मियों की सजगता से भटकी युवती सकुशल परिवार से मिली, ट्रेन संख्या 01026 में यात्रा के दौरान मुख्य टिकट निरीक्षक प्रदीप कुमार श्रीवास द्वारा टिकट जांच के समय एक युवती बिना टिकट पाई गई। पूछताछ में पता चला कि वह अपने घर से बिना बताए निकल आई थी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने तुरंत कंट्रोल को सूचना दी और अगले स्टेशन ललितपुर पर रेलवे सुरक्षा बल को सतर्क किया। ललितपुर स्टेशन पहुंचने पर रेलवे सुरक्षा बल के घनेन्द्र सिंह एवं जीआरपी की मौजूदगी में युवती को सुरक्षित रूप से उसके परिजनों को सौंप दिया गया। उल्लेखनीय है कि उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पहले ही दर्ज हो चुकी थी और परिजन उसकी तलाश में थे। मुख्य टिकट निरीक्षक प्रदीप कुमार श्रीवास तथा रेलवे सुरक्षा बल की तत्परता और संवेदनशीलता से युवती को सही समय पर परिवार से मिलाया जा सका।
No comments:
Post a Comment