झांसी में दही मटकी का आयोजन किया गया
इसमें हमारे सभी मित्रों द्वारा सहयोग किया गया और इस आयोजन को भाव बनाया इसमें गढ़ माने लोग अनुराग शर्मा जी सांसद झांसी ललितपुर विधान परिषद सदस्य श्री रामतीर्थ सिंगल जी झांसी नगर निगम के महापौर श्री बिहारी लाल आर्य जी झांसी जिला अध्यक्ष श्री हेमंत परिहार जी वर्तमान लोक उपस्थित रहे जिनका नाम लेना संभव नहीं है श्री परमजीत मनी परम शर्मा जी देवेंद्र दुबे जी और हमारी समस्त टीम के प्रयास से मटकी का आयोजन किया गया ऐसे आयोजनों से हमारी संस्कृति को जीवित रखने में सहयोग मिलता है और इस आयोजन में आप सभी का सहयोग के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद
No comments:
Post a Comment