तालबेहट पुलिस की बड़ी कार्रवाई : 10 वारंटी गिरफ्तार
तालबेहट। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे वांछित अभियुक्तों की तलाश व गिरफ्तारी अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। प्रभारी निरीक्षक उदयवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कुल 10 वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। सभी वारंटियों को नियमानुसार न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। पकड़े गए अभियुक्त गुलाब पुत्र मोतीलाल, रमेश पुत्र मोतीलाल, श्याम पुत्र मोतीलाल, सभी निवासी ग्राम रामपुर मजरा लाटुआ, हरीराम पुत्र चैनू,कल्लू पुत्र परसादी ,अजय उर्फ टमाटर पुत्र सियाराम, निवासी चौबयाना ,गुड्डा पुत्र नत्थू, पप्पू पुत्र नत्थू, बन्दू पुत्र नत्थू कुशवाहा खांदी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीममें उपनिरीक्षक मानवेन्द्र सिंह,उपनिरीक्षक सुधाकर पांडेय, उपनिरीक्षक सरोत्तम सिंह, कांस्टेबल प्रवीण कुमार, कांस्टेबल लतीफ, कांस्टेबल कमल कुमार, कांस्टेबल सूरज रहे। पुलिस का कहना है कि वांछित आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
रेल पटरियों के पास ट्रक चालक का शव मिला, क्षेत्र में सनसनी
तालबेहट। कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन एरिया में शुक्रवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब रेल पटरियों के समीप एक युवक का शव पड़ा मिला। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। ग्रामीणों की मदद से मृतक की पहचान लाल सिंह (36 वर्ष) पुत्र बारेलाल कुशवाहा निवासी तेरई के रूप में हुई, जो पेशे से ट्रक चालक बताया जा रहा है।पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक साक्ष्य जुटाए हैं। मौत के कारणों का पता लगाने के लिए शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है। मृतक ललितपुर या झांसी किस तरफ से ट्रेन द्वारा आ रहा था और हादसा कैसे हुआ यह जांच के बाद ही पता चलेगा। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही मृत्यु का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

No comments:
Post a Comment